मराठी साहित्य के सूर्य थे कुसुमाग्रज
-मनोहर जोशी , लोकसभा अध्यक्ष
गत १४ अगस्त को नई दिल्ली में मराठी के प्रसिद्ध कवि श्री कुसुमाग्रज की कविताओं के हिन्दी अनुवाद की पुस्तक आनंदलोक, इसके कैसेट और अंत:क्षेत्र (वेबसाइट)का लोकार्पण लोकसभाध्यक्ष श्री मनोहर जोशी द्वारा किया गया। हिन्दी साहित्य सम्मेलन, दिल्ली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अध्यक्ष थे केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री राम नाईक। पुस्तक में श्री कुसुमाग्रज की १०८ कविताओं का हिन्दी अनुवाद है। इन कविताओं का अनुवाद श्रीमती लीना मेहेन्दले ने किया है। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मनोहर जोशी ने कहा कि कुसुमाग्रज मराठी साहित्य के सूर्य थे। कार्यक्रम में आचार्य विद्यानिवास मिश्र, हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष श्री महेशचंद्र शर्मा सहित अनेक साहित्यिक, सामाजिक विभूतियां उपस्थित थीं। ..कैलाश वैद्य
पांचजन्य दि. 7-9-2003
------------------------------------------------
- Akhtar Sayyad, Rajendra Yadav and 2 others like this.
- Satappa Chavan Hindi-Marathi bhasha vikas ko aap ne pahale se hi apane jeevan ka anga banaya....aap ko dhanyavad.
Hindi-Marathi Bhasha Vikas Kendra.
No comments:
Post a Comment