क्यों
छोडकर राजगृह क्यों गौतम वनवास करे ?
अपना ही क्रॉस क्यों येशू पीठ पर धरे ?
सुकरात भी क्यों विषभरा प्याला लगाए होंठसे ?
तत्वच्युत होना नही है, मौत तू लग जा गले।
भूमि धनसे विरत कोलंबस चले सागर के द्वार,
उत्तरी ध्रुव की बरफ में खोज कोई क्यों करे ?
घास की हो रोटी सोने को शिलाएँ हों कठिन
क्यों महाराणा प्रतापी जगलों में ही फिरे ?
सिंहगड की मुहिम पहले, पुत्र ब्याहूँ बाद में
मौत क्यों स्वीकारने नरवीर तानाजी गए ?
पानीपत में हार ही जब तय मराठों की हुई,
सदाशिव को छोड जनकोजी न क्यों भागे चले ?
संधि का प्रस्ताव आया अंगरेजी राज से
लडी रानी मर मिटी क्यों मेरी झाँसी के लिए ?
रोग संकट कोई ओढे कुष्ठ रोगी के लिए क्यों ?
कोई सरहद पर हिमालय को बचाने क्यों लडे ?
करो समझौता सुखों से रहो घर में चैन से,
मंत्र यह जाने न जो क्यों चतुर उसको हम कहें ?
--------------------------------------------------
Sunday, August 7, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment