भरोसा
एक बार राशन सध गया
तो जुटाने लगा मैं कागज,
कबाडी के लिए,
वृत्तपत्र इकट्ठे किए ----
तुमने हँसकर पूछा,
ये आपकी कविताओं के
कागज भी डाल दूँ क्या ?
उतना ही वजन बढेगा।
मैंने कहा -- जो काम कल
करनेवाला है काल,
उसे तुम आज न करना।
तुमने आँखों से आँसू पोंछे
और कहा ---
मैं भी नही, और काल भी
ऐसा काम कभी करेगा नही।
-------------------------------------
Sunday, August 7, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment