सवाल है
मैं बात नही करता
दूरस्थ तारिकाओं की
उन पर तुम्हारी मल्कियत
कभी भी न थी।
लाखों प्रकाशवर्ष हमसे दूर,
वह ब्रह्म ज्योतियाँ
कभी उगेंगी, कभी डूबेंगी
कभी मेघों में धूसर होंगी।
मेरा सवाल है ---
तुम्हारे स्वामित्व की,
तुम्हारे निजी आकाश की
तारिकाओं को लेकर।
यदि वे बुझ गईं हों,
तो दूरस्थ तारिकाएँ तो क्या,
सहヒा सूर्य भी,
तुम्हारी राह पर,
बिछायेंगे केवल अमावास।
--------------------------------------------------------
Sunday, August 7, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment